बुधवार, 9 जनवरी 2002

होठों पे वो हंसी

जब कभी
मैं याद आऊं
और तुम भावुक हो उठो,

तब तुम
अपनी आँखें मूँद कर

मन-ही-मन
एक बार
मेरा नाम लेना

और
याद करना कि
मुझे तुम्हारी हंसी
कितनी प्यारी है,


मुझे विश्वास है कि
और तब तुम्हारे होठों पे
वो हंसी
फिर से छा जाएगी

———————————
मनीष पाण्डेय ‘मनु’
सोमवार ९ जनवरी 2002, बिलासपुर, भारत