शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बस कार अमर कर लो

दो चार थमा कर तुम 
बस कार अमर कर लो 


ना उम्र की सीमा हो 
ना ब्रांड का हो बन्धन 
जब चेक करे कोई 
तो देखे केवल धन 
वही रीत यहाँ चलता 
कुछ माल नज़र कर लो 
दो चार थमा कर तुम 
बस कार अमर कर लो 


टायर जब घिसजाये 
तुम नया लगा लेना 
कुछ और अगर बिगड़े 
गैराज चले जाना 
स्क्रैप नहीं करना होगा 
बस इतना अगर कर लो 
दो चार थमा कर तुम 
बस कार अमर कर लो 


राहुल जी के पथ का अनुशरण करते हुए - इंदीवर जी से क्षमा याचना सहित 

----------------------------------------
मनीष पाण्डेय “मनु”
भारत, शुक्रवार 13-अगस्त -2021

कोई टिप्पणी नहीं: