दो चार थमा कर तुम
बस कार अमर कर लो
ना उम्र की सीमा हो
ना ब्रांड का हो बन्धन
जब चेक करे कोई
तो देखे केवल धन
वही रीत यहाँ चलता
कुछ माल नज़र कर लो
दो चार थमा कर तुम
बस कार अमर कर लो
टायर जब घिसजाये
तुम नया लगा लेना
कुछ और अगर बिगड़े
गैराज चले जाना
स्क्रैप नहीं करना होगा
बस इतना अगर कर लो
दो चार थमा कर तुम
बस कार अमर कर लो
राहुल जी के पथ का अनुशरण करते हुए - इंदीवर जी से क्षमा याचना सहित
----------------------------------------
मनीष पाण्डेय “मनु”
भारत, शुक्रवार 13-अगस्त -2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें