संदेश: संबंधित विषय पर लेख की टिपण्णी (श्री 'राजीव तनेजा' द्वारा) में बढिया जानकारी दी गयी है, कृपया उसपर भी एक दृष्टि डालें।
----------------------------------------------------------------------
आज यू-ट्यूब पर अपनी पसंद की एक विडियो देखते हुए ध्यान आया की ऐसे कितने लोग होंगे जो यू-ट्यूब से अपने पसंद की विडियो को डाऊनलोड करना चाहते होंगे लेकिन पता नही होगा की कैसे करें। तो सोचा कि चलो आप सब से आज इसी बारे में बात की जाय।
अंतर-जाल याने कि इंटरनेट पर ऐसी कई वेब-साईट हैं जो यू-ट्यूब जैसे विडियो होस्ट (विडियो संग्राहक) वेब साइटों से फ़ाइल को डाऊनलोड करने देते हैं। यू-ट्यूब जैसे विडियो होस्ट अपने वेब साईट में विडियो को फ्लैश विडियो फ़ाइल (FLV ) के रूप में रखते हैं। और हम अपने मन चाहे विडियो को इन वेब साईटों से डाऊनलोड कर सकते हैं और जब चाहें तब देख सकते हैं। चाहे तो उसे अपने IPod या किसी छोटे विडियो प्लेयर में भी रख सकते है ताकि जहाँ चाहें अपने मन पसंद विडियो को देख-दिखा सकें।
मैं यू-ट्यूब से विडियो डाऊनलोड करने के लिए जिस साईट का प्रयोग करता हूँ उसका पता है:
http://www.techcrunch.com/get-youtube-movie/
कैसे डाऊनलोड करें?
१) यू-ट्यूब पर जाकर अपनी मन पसंद विडियो को खोजें और चलाने के लिए खोलें।
२) अब अपने वेब-ब्राउजर के एड्रेस बार में जाकर विडियो का पता कॉपी कर लें।
३) अब एक अन्य ब्राउजर में ऊपर दिए हुए वेब-साईट को खोलें।
४) अब यू-ट्यूब से कॉपी किये हुए पते को इस वेब साईट के "Enter YouTube URL" डब्बे में पेस्ट कर दें।
५) अब "Get Video" लिखे बटन को दबाएँ।
६) यदि आपका ब्राउजर सुरक्षा संबधी कोई सकें करे तो "Yes" या "OK" या "Download file" विकल्प का चयन करें.
७) जब फ़ाइल को सुरक्षित करने का डब्बा आये तो मन चाही जगह पर, अपन पसंद के नाम के अंत में ".flv" लगाकर फ़ाइल को सेव कर लें.
फ़ाइल को डाऊनलोड होकर अपने कंप्यूटर पर सुरक्षित होने दें। और लीजीये हो गया आपका मन-पसंद विडियो आपकी जेब के अन्दर.
फ्लैश विडियो फ़ाइल (FLV) को कैसे चलायें इस विषय पर जानकारी अगली रचना में प्रकाशित करूँगा. आशा है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी सिद्ध होगी।
6 टिप्पणियां:
बढिया जानकारी दिया है आपने मनीष भाई, तकनीकि क्षेत्र में अभी बहुत सी जानकारी ब्लाग लेखकों को नहीं है आप इस हेतु से काम करना चाह रहे हैं इसके लिए धन्यवाद ।
टैग सहीं लगायें ताकि सर्च के द्वारा इन विषयों पर पाठक आ सकें । तकनीकि ज्ञान के लिए हमारे अग्रज रवि रतलामी जी श्रीश जी जैसों का लेख भी पढे एवं इस पर कार्य करे ।
पुन: धन्यवाद
ये तो पुराना तरीका हो गया बन्धु...
आजकल तो यू ट्यूब वीडियो को किसी भी फॉरमैट में डाउनलोड किया जा सकता है....
रीयल प्लेयर का 'प्लस" वर्ज़न डाउनलोड कर लें उसके बाद यू ट्यूब या किसी भी ऐसी साईट से जो वीडियो दिखाती है...वीडियो को प्ले करें....वहीं डाउनलोड वीडियो का ऑपशन मिल जाएगा अपनी पसंदीदा जगह पर उसे डाउनलोड कर ऐश करें....
इसके अलावा और भी कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं नैट पे...किसी भी सर्च इंजन में जा के ढूँढ निकालें...कोई दिक्कत हो तो बन्दा हाज़िर है
राजीव जी,
इस जानकारी के लिए धन्यवाद, लीजिये हमने अपनी रचना में आपकी जानकारी को जोड़ दिया है.
Manish Ji,
Aapne badiya jaankari di. Sath me Rajeev Taneja ji ki jaankari to sone per suhaga ho gai..
रिया जी,
इज्जत अफजाई का सुक्रिया!
भोजपूरी गाना डाऊलोड
एक टिप्पणी भेजें