बुधवार, 26 सितंबर 2012

"माँ" कहाँ से लायेंगे?

"माँ" कहाँ से लायेंगे?

वो माँ!
जिसने जनम दिया-
मुझे
और आपको,

वो माँ!
जो देवों से भी-
बढ़कर है,

वो माँ!
जिसे हम
स्वर्ग से भी
महान कहते हैं,

वो माँ!
जिसका
प्रेम और त्याग-
अतुलनीय है,
                         वो माँ
भी तो हमारी
माँ होने से पहले,
किसी की बेटी थी ना?




तो फिर
यदि कल को
बेटियां न होंगी,
तो आप और हम
की "माँ"  कौन होगी?

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

An Excellent Blogpost Relevant to the Topic. It really generates a new thinking pattern in the viewers. Please pursue with your Blogging Activities. Browse this blog for all your needs
Living In Wellbeing