मंगलवार, 13 जनवरी 2026

जिंदगी है ये जिंदगी - आशाएं और सपने


जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी
भागती है ये जिंदगी
भगाती है ये जिंदगी 

जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी

सीधी राह चला ना जाये उसको भी 

सीधी राह चला ना जाये उसको भी 
कैसे कैसे नाच सिखाती है ये जिंदगी 
जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी

तितलियों सा इसका रंग है
जुगनूओं सा इसका ढंग है 

तितलियों सा इसका रंग है
जुगनूओं सा इसका ढंग है 
बागों में खिलते फूलों की ख़ुशबू सा 

बागों में खिलते फूलों की ख़ुशबू सा 
ख्वाबों को महकाती है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी

हार-जीत से कैसा तेरा डर जाना 
कैसी भी मुश्किल आए मत घबराना 

हार-जीत से कैसा तेरा डर जाना 
कैसी भी मुश्किल आए मत घबराना 
गिर के जो फिर से उठते हैं उनके सर पे

गिर के जो फिर से उठते हैं उनके सर पे
जीत का सहरा बांध के इठलाती है ये जिंदगी 
जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी

हाथों की रेखाओं में सब लिखा नहीं 
किस्मत के आगे हम बेबस जरा नहीं 

हाथों की रेखाओं में सब लिखा नहीं 
किस्मत के आगे हम बेबस जरा नहीं 
अपने हाथों  अपना कल जो लिखते हैं 

अपने हाथों अपना कल जो लिखते हैं 
दुनिया उनकी मुट्ठी में भर जाती है ये जिंदगी   
जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी

लम्हा लम्हा सरक रही है 
फिर भी कोई कसक नहीं है 

लम्हा लम्हा सरक रही है 
फिर भी कोई कसक नहीं है 
दुनिया को कुछ देकर जाए उसके किस्से 

दुनिया को कुछ देकर जाए उसके किस्से 
आने वाली सदियों तक 
दोहराती है ये ज़िंदगी 
जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी

सिखाती है ये जिंदगी 
महकाती है ये जिंदगी
इठलाती है ये जिंदगी 
दोहराती है ये ज़िंदगी 
जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी
भागती है ये जिंदगी 
भगाती है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी
जिंदगी है ये जिंदगी

कोई टिप्पणी नहीं: