तलाश,
हाँ तलाश,
एक मंजिल की,
जिसने मुझे आगे बढ़ने
को मजबूर किया|
घर से गली
गली से गाँव,
पचपन से जवानी तक,
बढ़ता गया
कदम-दर-कदम|
हर कदम पर
यूँ लगा कि
जिसकी तलाश में
निकल आया इतनी दूर-
सामने खड़ी है
बस-
अगले कदम पर|
देखते देखते
दिन, महीने और सालों
निकल गए
इस तलाश में,
और
मृगमरीचिका की
इस दौड़ में,
खो दिया है खुद को
जाने किस मोड़ पर|
और अब
इक नयी तलाश है,
तलाश-
अपने अस्तित्व,
अपनी पहचान की!
-----------------------------------------------------
मनीष पाण्डेय "मनु"
शार्लेट, नार्थ कैरोलिना, गुरुवार २८ फरवरी २००८
हाँ तलाश,
एक मंजिल की,
जिसने मुझे आगे बढ़ने
को मजबूर किया|
घर से गली
गली से गाँव,
पचपन से जवानी तक,
बढ़ता गया
कदम-दर-कदम|
हर कदम पर
यूँ लगा कि
जिसकी तलाश में
निकल आया इतनी दूर-
सामने खड़ी है
बस-
अगले कदम पर|
देखते देखते
दिन, महीने और सालों
निकल गए
इस तलाश में,
और
मृगमरीचिका की
इस दौड़ में,
खो दिया है खुद को
जाने किस मोड़ पर|
और अब
इक नयी तलाश है,
तलाश-
अपने अस्तित्व,
अपनी पहचान की!
-----------------------------------------------------
मनीष पाण्डेय "मनु"
शार्लेट, नार्थ कैरोलिना, गुरुवार २८ फरवरी २००८
2 टिप्पणियां:
me also think so .very nice poetry
,keep on writing ...
manish ji,
bahut achchhi kavita, badhai..
prof. ashwini kesharwani
एक टिप्पणी भेजें