दूर जाके तुमसे यारा
दूर जाके तुमसे यारा, दिल ये तड़पा-दिल पुकारा
तू ही जानम तू ही हमदम, तू जहाँ में सबसे प्यारा ।1।
मेरी साँसे-मेरी धड़कन, नाम लेती हैं तुम्हारा
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, तू है जीने का सहारा ।2।
दूर जाके...
तेरी चाहत मेरी दौलत, तू नहीं तो ब्यर्थ सारा
दिल की कश्ती डगमगाए, तू लगा दे अब किनारा ।3।
दूर जाके...
दो दिनों का ये नहीं है, संग जन्मों का हमारा
माफ़ करदे मेरी गलती, जो हूँ जैसा हूँ तुम्हारा ।4।
दूर जाके तुमसे यारा, दिल ये तड़पा-दिल पुकारा
सही न जाये ये जुदाई, अब तो आजा मेरे यारा ।5।
शुक्रवार 06 जुलाई 2012, पुणे
दूर जाके तुमसे यारा, दिल ये तड़पा-दिल पुकारा
तू ही जानम तू ही हमदम, तू जहाँ में सबसे प्यारा ।1।
मेरी साँसे-मेरी धड़कन, नाम लेती हैं तुम्हारा
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, तू है जीने का सहारा ।2।
दूर जाके...
तेरी चाहत मेरी दौलत, तू नहीं तो ब्यर्थ सारा
दिल की कश्ती डगमगाए, तू लगा दे अब किनारा ।3।
दूर जाके...
दो दिनों का ये नहीं है, संग जन्मों का हमारा
माफ़ करदे मेरी गलती, जो हूँ जैसा हूँ तुम्हारा ।4।
दूर जाके तुमसे यारा, दिल ये तड़पा-दिल पुकारा
सही न जाये ये जुदाई, अब तो आजा मेरे यारा ।5।
शुक्रवार 06 जुलाई 2012, पुणे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें