शनिवार, 7 जुलाई 2012

जंगल में मंगल

चिंटू देखो आया जंगल, आज वहां पर होगा मंगल

Chintuदो भालू कर रहे तयारी, उनके बीच मचेगा दंगल ।1।


बन्दर लेकर डमरू आया, डमडम उसको खूब बजाया
उछल-कूदकर, उलट-पलट कर, उसने सबको नाच दिखाया ।2।


हिरण-तीतर, मोर-मोरनी, सब आये हैं झुण्ड बनाते
शेर कूदकर आगे आया, गुर्राहट की धमक दिखाते ।3।


चिंटू बैठा एक पत्थर पर, बजे नगाड़ा ढ़ोलक-ताशा
हांथी ने चिंगड़ लगाकर, किया मुनादी शुरू तमाशा ।4।

कोई टिप्पणी नहीं: