रविवार, 15 अगस्त 2021

जश्ने आजादी

मनाओ जश्ने आजादी, के ये त्यौहार जैसा है 
मगर ये बात मत भूलो, के ये उपकार जैसा है 

अगर कीमत नहीं जानो, तो सुन लो देश के प्यारों 
लिया है मोल देकर सर, ये उस उपहार जैसा है 

मुबारक हो तुम्हें गुलशन, ये कलियाँ, फूल, ये डाली 
इन्हे सींचा मगर जिसने, लहू के धार जैसा है 

लगाई जान की बाजी, कभी अपने बुजुर्गों ने 
बिंधे हैं शीश वीरों के, कटीले तार जैसा है 

अभी उतरी नहीं मेहँदी, है जिसके कोरे हाथों से
उसी दुल्हन के माथे से, लुटे शृंगार जैसा है 

दिया बलिदान है जिसने, बुढ़ापे के सहारे का 
उसी माँ के ह्रदय में, मौन के चीत्कार जैसा है 

सम्हलना हर कदम पर तुम, कभी बेसुध नहीं होना
है बैठा ताक में दुश्मन, गिराते लार जैसा है   

तिरंगा शान है अपना, इसे झुकने नहीं देना 
भाल के चंद्र जैसा है, ये मुक्ता हार जैसा है 

मैं भारत का बेटा हूँ, उसी के गीत गाता हूँ
मेरा हर शब्द उसकी, वंदना उद्गार जैसा है 

----------------------------------------
मनीष पाण्डेय “मनु”
भारत,रविवार 15-अगस्त -2021

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बस कार अमर कर लो

दो चार थमा कर तुम 
बस कार अमर कर लो 


ना उम्र की सीमा हो 
ना ब्रांड का हो बन्धन 
जब चेक करे कोई 
तो देखे केवल धन 
वही रीत यहाँ चलता 
कुछ माल नज़र कर लो 
दो चार थमा कर तुम 
बस कार अमर कर लो 


टायर जब घिसजाये 
तुम नया लगा लेना 
कुछ और अगर बिगड़े 
गैराज चले जाना 
स्क्रैप नहीं करना होगा 
बस इतना अगर कर लो 
दो चार थमा कर तुम 
बस कार अमर कर लो 


राहुल जी के पथ का अनुशरण करते हुए - इंदीवर जी से क्षमा याचना सहित 

----------------------------------------
मनीष पाण्डेय “मनु”
भारत, शुक्रवार 13-अगस्त -2021