शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

सरकार तो बना लो

सरकार तो बना लो 

------------------------------------------------

नाथ या अनाथ हो

दिन हो या रात हो

नाग-नाथ को, 

साँप-नाथ को 

जो आ जाए मिला लो

चलो सरकार तो बना लो


कल तक विरोधी था

लगता बड़ा क्रोधी था 

किसी बात पे अड़ गया है

अकेला पड़ गया है 

देखो! हो सके तो इधर बुला लो

चलो सरकार तो बना लो


आगे की सीट हो

पीछे की पीठ हो

सीधा या ढीठ हो 

खारा या मीठ हो

जैसे बने वैसे, काम चला लो

चलो सरकार तो बना लो


जनता की बात नहीं

रहता कुछ याद नहीं 

होशियार ना बेवक़ूफ हैं

सब अपने में मसरूफ हैं 

कोई भी अच्छा सा जुमला निकालो

चलो सरकार तो बना लो


चार दिन की चाँदनी

आदर्श में क्यों काटनी

मौका गँवाना क्यों 

बाद में पछताना क्यों 

मौका मिला है तो फायदा उठा लो

चलो सरकार तो बना लो


कुछ नहीं टिकता है

ईमान भी बिकता है

घर की जागीर है

आदमी का तो जमीर है 

उधर जगा के इधर सुला लो

चलो सरकार तो बना लो


कौन यहाँ सच्चा है

जैसा है अच्छा है 

हटाओ, मुद्दों को छोड़ो

पहले आँकड़े तो जोड़ो

देख लो थोड़ा हिसाब से लगा लो

चलो सरकार तो बना लो


-------------------------------------------------

मनीष पाण्डेय ‘मनु’

लक्सम्बर्ग शुक्रवार 01-जुलाई-2022

बदल रहा है देश

 बदल रहा है देश
सम्हल रहा है देश
बदलने परम्परा
मचल रहा है देश

राजतंत्र तो गया
लोकतंत्र हो गया
सही रूप में मगर
अब पकड़ रहे डगर
जाल से सामंतों के 
निकल रहा है देश… 

नेता जी कौन हैं
भैया जी कौन हैं
बाप की नहीं रही
गद्दी या सर जमी
नये चेहरे तराशने
उछल रहा है देश… 

बड़े बड़े सूरमा
बन रहे चूरमा
जमीन से जुड़े हुए
आज वो खड़े हुए
वोट की ताकत से
अब चल रहा है देश… 

जागो अब नींद से
पसीने की बूँद से
नींव अब नई रखो
नई राह बढ़ चलो
मेहनत के बूते ही
प्रबल रहा है देश…