सोमवार, 10 मार्च 2014

मारुती वंदन

मारुती वंदन

भव -सागर को पार करें, 
      ऐसा कुछ उपचार करें। 
मारुती नंदन की आओ,
      हम सब जय-जयकार करें॥१॥ 

शंकर सुवन, केशरी नंदन,
      मात अंजनी के प्यारे। 
 चरणों में करने वंदन,
      आये हम तेरे द्वारे॥ २॥

फल समझा तो लील गए,
      सूरज को तो बचपन में। 
वही तुम्हारी बाल छवी,
      बसी हुयी मेरे मन में॥ ३ ॥

राम मिलाके सुग्रीव से,
      काम बनाए दोनों के। 
मेरी भी विनती सुन लो,
      हार गया मैं रो-रो के॥ ४॥
सीता माँ का खोज किया,
      सोने की लंका जारी। 
अब तो मेरी भी सुध लो,
      ओ भक्तन के हितकारी॥ ५॥

लक्ष्मण को जब बाण लगी,
      लाय हिमालय से बूटी। 
मेरे भी दुःख दूर करो, 
      ओ दुःख भंजन मारुती॥ ६ ॥

अहिरावन को दिया पछाड़,
      नाग-पास की बल टली। 
शरण तिहारे मैं आया,
      दया करो बजरंग बली॥ ७॥

राम-सिया के भक्त अनूठे,
     चीर के छाती दिया प्रमाण। 
हाथ जोड़ मैं करूँ वंदना,
      कृपा करो मुझ पर हनुमान॥ ८॥

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

सोचा नहीं था प्यार में तेरे

सोचा नहीं था प्यार में तेरे, ऐसा भी दिन आएगा,
दर्द भरा हो सीने में पर, दिल खाली रह जायेगा।
दरिया होगा सामने फिर भी, दिल प्यासा रह जायेगा,
सोचा नहीं था प्यार में तेरे, ऐसा भी दिन आएगा ।१।

सोच के ये ही हमने अपने, दिल की बात छुपाई है,
नाम तेरा जो आये जुबा पर, इसमें में तो रुसवाई है।
सामने हो के भी वो मेरे, यूँ बेगाना सा हो जायेगा,
सोचा नहीं था प्यार में तेरे, ऐसा भी दिन आयेगा ।२।

महफ़िल में जाते हैं लेकिन, भीड़ में भी तनहा रहते हैं,
अब तो तेरी यादों में, दिन-रात गुजारा करते हैं।
नाम-ए-मुहोब्बत जीना क्या, मरना मुश्किल हो जायेगा,
सोचा नहीं था प्यार में तेरे, ऐसा भी दिन आएगा ।३।

वादे वफ़ा कि करते रहे, पर उनसे जफ़ा भी हो न सका,
वक्त ने ऐसे मोड़ पे छोड़ा, कोई गिला भी हो न सका।
तेरे बिना भी जीना एक दिन, मज़बूरी बन जायेगा,
सोचा नहीं था प्यार में तेरे, ऐसा भी दिन आयेगा ।४।

-----------------------------------------------------
मनीष पाण्डेय "मनु"
हेग (नेदरलॅंड्स), गुरुवार २० फरवरी  २०१४

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2014

काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है

मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।१।


लाख पहरे सनम, तेरे मेरे दरमियाँ,
मिटा देंगे हम सभी, दिलों की ये दूरियां,
लाख पहरे सनम, तेरे मेरे दरमियाँ,
मिटा देंगे हम सभी, दिलों की ये दूरियां,
दिल कि उमंगें कब, पिंजरे में बंद है
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।२।


डर नहीं हमें सनम, रीत का रिवाज का,
आसरा नहीं कोई, धर्म का समाज का,
डर नहीं हमें सनम, रीत का रिवाज का,
आसरा नहीं कोई, धर्म का समाज का,
तू जो मेरे साथ है तो, हौसला बुलंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।३।
तोड़ देंगे हम सभी, ज़माने की रश्में,
मरके भी निभाएंगे, प्यार की ये कसमें,
तोड़ देंगे हम सभी, ज़माने की रश्में,
मरके भी निभाएंगे, प्यार की ये कसमें,
तेरी बाँहों में दम, टूटे तो आनंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।४।


मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।५।


© abhidha.blogspot.com

टीप: युगल गीत के रूप में गाने के लिए भिन्न रंगों का प्रयोग करें ।