शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2014

काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है

मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।१।


लाख पहरे सनम, तेरे मेरे दरमियाँ,
मिटा देंगे हम सभी, दिलों की ये दूरियां,
लाख पहरे सनम, तेरे मेरे दरमियाँ,
मिटा देंगे हम सभी, दिलों की ये दूरियां,
दिल कि उमंगें कब, पिंजरे में बंद है
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।२।


डर नहीं हमें सनम, रीत का रिवाज का,
आसरा नहीं कोई, धर्म का समाज का,
डर नहीं हमें सनम, रीत का रिवाज का,
आसरा नहीं कोई, धर्म का समाज का,
तू जो मेरे साथ है तो, हौसला बुलंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।३।
तोड़ देंगे हम सभी, ज़माने की रश्में,
मरके भी निभाएंगे, प्यार की ये कसमें,
तोड़ देंगे हम सभी, ज़माने की रश्में,
मरके भी निभाएंगे, प्यार की ये कसमें,
तेरी बाँहों में दम, टूटे तो आनंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।४।


मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
मैं तुझे पसंद हूँ, तू मुझे पसंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है,
काम क्या है दुनिया से, तू जो रजा मंद है।५।


© abhidha.blogspot.com

टीप: युगल गीत के रूप में गाने के लिए भिन्न रंगों का प्रयोग करें । 

कोई टिप्पणी नहीं: