बुधवार, 23 नवंबर 2022

नैना तेरी राह में

बैठे बिछाये हुए, नैना तेरी राह में साँसें मेरी चल रही, हमदम तेरी चाह में

तुझ से जो नेहा लगी, हम तो दीवाने हुए दुनिया की है ना खबर, सबसे बेगाने हुए हरपल मेरा दिल कहे, ले लूँ तुझे बाँह में

बहती हवाओं में तू, फूलों की खुशबू लगे सावन की झड़ियों से, अरमां सुलगने लगे बागों बहारों में भी, तुम ही मेरी निगाह में

------------------------------------------------- मनीष पाण्डेय ‘मनु’ अलमेर, नेदरलॅंड्स, बुधवार 23-नवंबर-2022

रविवार, 20 नवंबर 2022

राजा सोया महलों में

राजा सोया महलों में सत्ता का सुख भोग रहा खोये सपन रूपहलों में

दर-दर भटक रही जनता मनमानी का आलम है बात नहीं कोई सुनता

ऊपर से आया फरमान बंद हुए सब दरवाजे बदल गया सबका ईमान

चाहे जाए कितनी जान उनको चेहरा चमकाना है देश हमारा बड़ा महान

यूँ विकास का काम किए हैं एंडरसन फिर भाग गया चार जमुरे पकड़ लिए हैं

मंदिर-मस्जिद बनवाते हैं रोटी कपड़ा और मकान ये तो सब छोटी बातें है

------------------------------------------------- मनीष पाण्डेय ‘मनु’ अलमेर, नेदरलॅंड्स, रविवार 20-नवंबर-2022

बुधवार, 16 नवंबर 2022

दोहरी जिन्दगी

बहुत से लोग इस दुनिया में दोहरी जिन्दगी जीते है

एक जो उसे जीना पड़ता है दूसरा जिसे वो जीना चाहता है

इन दो पाटों के बीच जो फँस गया उसकी खैर नहीं

जिसे जी रहा है उसे जी पाता नहीं है जिसे जीना चाहता है वह हासिल नहीं है

बदहवासी इस उलझन की उसे कहीं का नहीं छोड़ती

बस एक तरीका है इस मिराज से छूटने का

सच का सामना!

दिक्कत इस बात की है
कि सच को
देख तो सभी सकते हैं
पर मानता कोई नहीं 

-------------------------------------------------
मनीष पाण्डेय ‘मनु’
अलमेर, नेदरलॅंड्स, बुधवार 16-नवंबर-2022