सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

एलईडी बल्ब

बिलकुल 

एलईडी बल्ब

की तरह हो तुम


आँखें चौंधिया देने वाली

और रंग बिरंगी 

झिलमिलाहट वाली 


और तो और

एलईडी की तरह ही

असर भी करती हो

दिल दिमाग पर

ना रातों में नींद आती है

और ना दिन में चैन


फर्क बस इतना है कि

एलईडी बल्ब की तरह

तुम्हारा मेटेनैंन्स

किफायती नहीं है 


------------------------------------------------

मनीष पाण्डेय “मनु”
लक्सेम्बर्ग, सोमवार 28-फरवरी-2022 

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

मुस्कान

मुस्कान


मैंने देखी है 

पेरिस के म्यूजियम में लगी 

मोनालिसा की तस्वीर 

जिसकी मुस्कुराहट के चर्चे

सारी दुनिया में है 


मुझे नहीं पता वो 

क्यों मुस्कुरा रही है 

लेकिन उसके मुस्कान 

मुझे फीकी लगी 


उस मुस्कान के सामने 

जो मजदूर को 

उसकी दिहाड़ी मिलने पर 


जो उस सब्जी वाले  

के चेहरे पर थी 

जब शाम को बाजार उठाते 

उसने अपने पैसे गिने 


जो देखे हैं 

अपने गाँव में  

बच्चों के चेहरे पर 

किसी के पुराने

खिलौने पाकर 


उस बच्ची के चेहरे में 

जिसे स्कूल जाने के लिए 

उसके पिता ने 

खरीद कर दी है 

एक पुरानी साइकल


बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

बदल प्यारे

बदल प्यारे

-------------------------------------------


दुनिया बहुत बदली तू भी थोड़ा बदल प्यारे 

हर कदम पर धोखा है देख जरा सम्हल प्यारे 

मायूस मत होना, अपने हालात के कारण 

कीचड़ में भी खिलता है फूल वो कमल प्यारे 

रास्ते बन ही जाएंगे, ठान ले अगर जब 

खुद की बाजुओं के दम पर ही तू निकल प्यारे 

खुद कर कुछ ऐसा की तेरी पहचान जुदा हो 

बेकार में मत कर किसी और की नकल प्यारे 

खुशियाँ और गम आते जाते हैं जिंदगी में  थोड़ी सी सफलता पर इतना मत उछल प्यारे

-------------------------------------------
मनीष पाण्डेय “मनु” लक्सेम्बर्ग, बुधवार 23 फरवरी 2022

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

बात

बात ----------------------------------

पूरी बात भी हर बात की, बताता नहीं कोई अपनी गलती किसी बात पे, जताता नहीं कोई 

शायद लगी हो ठेस, किसी पहले की बात से

बिन बात ऐसे ही, दो बात सुनाता नहीं कोई 


निकल आयी होगी तुमसे, गरज किसी बात की

बे मतलब किसी को, प्यार से बुलाता नहीं कोई 


बातों से खानदानी, वो लगता है आदमी

किसी से यूँ ही अदब से, पेश आता नहीं कोई 


सर्दियों की फिक्र होगी, मन में उसके शायद 

वर्ना दरख्त इतने, फिजूल लगाता नहीं कोई


आदमी वो भीतर ही, बड़ा ख़ुशमिज़ाज होगा 

यूँ ही  किसी की बात पे, मुस्कुराता नहीं कोई


---------------------------------- मनीष पाण्डेय “मनु” लक्सेम्बर्ग, मंगलवार 21 फरवरी 2022

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

सच्चा-झूठा

सच्चा-झूठा

----------------------------------

माना कि जो दिखता है  वही बिकता है 


लेकिन 

यह जरूरी नहीं

जिसे मोल लेकर आये 

वही हो जो  

दिखाया गया था


आँखों देखी 

और कानों सुनी बात भी  

गलत हो सकते हैं


आँखों देखी के भरोसे ही 

दुर्योधन पानी में जा गिरा

और भारत भूमि 

खून से नहा गयी 



और कभी 

कानों सुनी के कारण ही 

राम राज में भी 

सीता ने वनवास भोगा


----------------------------------

मनीष पाण्डेय “मनु” लक्सेम्बर्ग ,मंगलवार 14 फरवरी 2022

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

पहेली

पहेली

----------------------------------


हर भेद मन के जानती 

सुख-दुख की मेरी साथी 

भावना मेरी समझती 

एक वो सच्ची सहेली 

भाव देकर व्यक्त करती 

चित्त की हर इक व्यथा को   

या कभी आलम्ब देती  

थाम कर मेरी हथेली

जब दुखों का ताप बढ़ता 

आस की बरखा बने वो 

या मरीची कभी बनकर 

छाँट देती है कुहेली

आप ही बनती चले वो 

या कभी बिलकुल न बूझे  

छोटी बच्ची के जैसे 

करती रहती अठखेली 

क्या लिख रहा हूँ मैं उसे

या वह मुझे है लिख रही?

ना समझ पाया अभी तक  ये कविता है कि पहेली


---------------------------------- मनीष पाण्डेय “मनु” लक्सेम्बर्ग,सोमवार 13 फरवरी 2022

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

समझो बसंत आया

जाड़े की ठिठुरन अब जाने लगी है  हरी-भरी धरती भी इतराने लगी है  माघी के मेले में यारों ने मिलने बुलाया  समझो बसंत आया, समझो बसंत आया

खेतों में तिलहन और मेढ़ों पे दलहन

सरसों की पिंवरि में धरती है दुल्हन

गन्ने के खेतों में भालू ने डेरा जमाया

समझो बसंत आया, समझो बसंत आया


टेसुओं की खुशबू भरने लगी हवा में 

सिंदूरी की मस्ती छाने लगी फिजा में 

जब अमिया की डाली पे बौर लहराया 

समझो बसंत आया, समझो बसंत आया


बाड़े में इमली और बेरी पकने लगे हैं 

कच्ची कैरी के घेर अब लटकने लगे हैं 

गिलहरी ने अमरूद पर उत्पात मचाया

समझो बसंत आया, समझो बसंत आया


कोयल की कुहू से गूंजे है उपवन 

महुए के फूलों से बहका सा तन-मन 

बगिया में भौरों का झुण्ड मंडराया 

समझो बसंत आया, समझो बसंत आया


------------------------

मनीष पाण्डेय “मनु” लक्सेम्बर्ग ,शनिवार 12 फरवरी 2022