गुरुवार, 26 सितंबर 2024

बीवी

घर में आते ही
सूंघ लेती है-
भाँप लेती है,
बीवी वो मीटर है जो 
अच्छे-अच्छों को
नाप लेती है 

ये पैनी नजर 
क्राइम पेट्रोल
देखने का नतीजा है,
हमें तो लगता है 
व्योमकेश बक्शी 
शायद इनके
दूर का भतीजा है 

शनि पर हो 
मंगल भारी
या कुंडली में 
कष्टों का योग हो,
सब ठीक हो जाएगा
तब तक जब तक 
ना प्रेम का रोग हो

जिनके डर से 
कैलाश पर जा बैठे 
भोले भण्डारी,
किसी को भी 
नानी याद दिला दे 
कौन कहता है 
अबला है नारी

जिस दिन 
आदमी से 
श्री और मति 
की जोड़ी रूठ जाती हैं 
उस दिन कोई 
काली-दुर्गा-चंडी
उसके नाम से  
श्रीमति बन जाती हैं  


बीवी नाम का
दहशत गर्दी से
पुराना नाता है,
फोन आये 
तो खड़ूस बॉस भी 
बीवी के सामने  
मिमियाता है




कोई टिप्पणी नहीं: