शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

साँसो के आने में

साँसो के आने में, साँसों के जाने में
तू ही तू बसता है, हर इक फसाने में

बातों ही बातों में, जागी सी रातों में
दिल अपना दे बैठा, तुझको सौगातों में
तू भी जता दे ना, सबको बता दे ना
दिल को लगा ले ना, अपने दीवाने में
साँसो के आने में, हर इक फसाने में 

खोया अकेले में, दुनिया के मेले में
उलझा है दिल मेरा, कैसे झमेले में 
कँगन बजा दे ना, हलचल मचा दे ना
तूफाँ उठा दे ना, दिल के वीराने में
साँसो के आने में, हर इक फसाने में 

मिलने को आ जा ना, मुखड़ा दिखा जा ना
आ मेरी बाहों में, मुझमें समा जा ना
दिल में बसा ले ना, अपना बना ले ना
लक्की बना दे ना, सारे जमाने में
साँसो के आने में, साँसों के जाने में
तू ही तू बसता है, हर इक फसाने में

——————————-
मनीष पाण्डेय ‘मनु’
नीदरलैंड्स, शुक्रवार १० नवम्बर २०२३ 

कोई टिप्पणी नहीं: