सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

पितर


हे! पितर

आज हमने 

बड़े बनाये थे

आपको अर्पण करने


जमाना बदल रहा है

लोग अब 

तला खाने से 

बचते हैं ना

इसलिए 

एयर फ्रायर में बने थे


कौवों को दिया था

जो आते हैं

मुँडेर पर 

उन्होंने तो पसंद आया

वे झूम गये थे 

खाने के लिए 


आशा है

आपको भी 

अच्छे लगे होंगे


———————————

मनीष पाण्डेय ‘मनु’

सोमवार ९ अक्टूबर २०२३, नीदरलैंड

कोई टिप्पणी नहीं: