मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

नमो नमो

अब बँटते हैं भगवान, बोल बम नमो-नमो

भक्तों में खींचातान, बोल बम नमो-नमो


कल तक जिनको गरियाते थे उनको साथ मिला लो

जोड़-तोड़ या हेरफेर से बस सरकार बना लो

अब कुर्सी ही ईमान, बोल बम नमो-नमो


मंदिर-मस्जिद जिनकी खातिर वोटों के टकसाल हैं

जनता उनके पाँव पखारे करते नहीं सवाल हैं

अब नेता ही भगवान, बोल बम नमो नमो


जनता दो रोटी को ताके नेता माल उड़ाये

ऐसा सौदा जिसमें मालिक कौड़ी में बिक जाये

देश फिर कैसे बने महान, बोल बम नमो नमो


—————————————————-

मनीष पाण्डेय ‘मनु’

मंगलवार 2 अप्रैल 2024, नीदरलैंड




कोई टिप्पणी नहीं: