शुक्रवार, 15 मार्च 2024

कैरोके भजन - श्री राम के ही नाम की

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 

बस महिमा उनके नाम की गाते ही जाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 


रखते प्रभु अपने भक्तों की लाज

रहते सदा उनके मन में विराज 

जिनकी कृपा से बने सबके काज 

उनकी शरण में ही आये हैं आज

रघुवर कृपा हम पाएं 

बस महिमा उनके नाम की गाते ही जाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 

बस महिमा उनके नाम की गाते ही जाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 


हम पर कृपा उनकी इतनी रहे

चरणों में थोड़ी सी जगह मिले

तन-मन से उनकी ही पूजा करें

जन्मोंजनम उनकी भक्ति मिले 

हर स्वांस में वो समायें 

बस महिमा उनके नाम की गाते ही जाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 

बस महिमा उनके नाम की गाते ही जाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ 

श्री राम के ही नाम की अब गाथा हम गाएँ



कैरोके लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=oWSeGqoqgUg

---------------------------------------------------------------------------------
मनीष पाण्डेय ‘मनु’
शुक्रवार 15 मार्च 2024, नीदरलैंड 

कोई टिप्पणी नहीं: