शुक्रवार, 15 मार्च 2024

कैरोके भजन - शिव शिव करता जाये

शम्भूss शिव शंकर

शम्भू शिवाssss  


शिव शिव करता जाये

शिव शिव करता जाये, शिव ही मेरे मन को भाये 

हाय मेरे मन को तो, शिव का ही नाम सुहाए 


शिव का नाम आये तो, मन हुआ मेरा जैसे मगन 

अब शिव की ही लागि लगन, शिव-शिव कहूँ


न-न-न-न-न-न-न-नाथ तुम्हारे द्वार आज मैं आया हूँ 

हो, नाथ तुम्हारे द्वार आज मैं आया हूँ

ओ, भक्ति का ही भेंट चढाने लाया हूँ 

अब तुमको ही करता नमन, शिव-शिव कहूँ


शिव शिव करता जाये, शिव ही मेरे मन को भाये 

हाय मेरे मन को तो, शिव का ही नाम सुहाए 

शिव का नाम आये तो, मन हुआ मेरा जैसे मगन 

अब शिव की ही लागि लगन, शिव-शिव कहूँ


ड-ड-ड-ड-ड-ड-ड-डमरू जब बाजे मेरे शिव-शंकर का

हो, डमरू जब बाजे मेरे शिव शंकर का

हर कोना-कोना झूमे, धरती-अम्बर का 

शिव शिव हो धरती गगन, शिव-शिव कहूँ


शिव शिव करता जाये, शिव ही मेरे मन को भाये 

हाय मेरे मन को तो, शिव का ही नाम सुहाए 

शिव का नाम आये तो, मन हुआ मेरा जैसे मगन 

अब शिव की ही लागि लगन, शिव-शिव कहूँ


शम्भूss शिव शंकर

शम्भू शिवाssss


शम्भूss शिव शंकर

शम्भू शिवाssss



कैरोके लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=93ttrtkswEU

--------------------------------------------------------------------------------- मनीष पाण्डेय ‘मनु’ शुक्रवार 15 मार्च 2024, नीदरलैंड

कोई टिप्पणी नहीं: