मुझे सिलवटें
पसंद हैं
क्योंकि
करीने से रखे कपड़े
उस इंसान की तरह होते हैं
जो कर तो सकते थे
बहुत कुछ
लेकिन फिर भी
कभी किसी के काम नहीं आये
लेकिन
सिर्फ सिलवटों से
यह नहीं कह सकते
कि ये इस्तेमाल से आये हैं
बेतरतीब रखकर भी
सिलवटें पड़ जाती हैं
जैसे कोई आदमी
यूँ ही जीता रहा
कभी किसी के
काम आने लायक
हुआ ही नहीं
—————————————
मनीष पाण्डेय ‘मनु’
गुरुवार १५-फरवरी-२०२४, नीदरलैंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें