बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

वजह

मैं तुम्हारा हो जाऊँ
उसके लिए
किसी वजह की
मुझे जरूरत नहीं 

तुम मेरी हो जाओ
उसके लिए 
कोई भी वजह तो
मेरे पास नहीं

बिना वजह
तुम्हें अपना 
बनाऊँ तो कैसे? 

प्रेम के लिए
वजह कोई
बताऊँ तो कैसे?

तुम्हारे बिना
दिल को अपने
बहलाऊँ तो कैसे?

बताना जरा
आखिर तुम्हें
मनाऊँ तो कैसे?

———————————
मनीष पाण्डेय ‘मनु’
बुधवार 21 फरवरी 2024, नीदरलैंड

कोई टिप्पणी नहीं: