मैं तुम्हारा हो जाऊँ
उसके लिए
किसी वजह की
मुझे जरूरत नहीं
तुम मेरी हो जाओ
उसके लिए
कोई भी वजह तो
मेरे पास नहीं
बिना वजह
तुम्हें अपना
बनाऊँ तो कैसे?
प्रेम के लिए
वजह कोई
बताऊँ तो कैसे?
तुम्हारे बिना
दिल को अपने
बहलाऊँ तो कैसे?
बताना जरा
आखिर तुम्हें
मनाऊँ तो कैसे?
———————————
मनीष पाण्डेय ‘मनु’
बुधवार 21 फरवरी 2024, नीदरलैंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें