बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

हम

काश मैंने किया होता
थोड़ा सबर
और तुमने जताई होती 
थोड़ी फिकर

काश मैंने किया होता
थोड़ा भरोसा
और तुमने जताई होती 
थोड़ी अहमियत

काश मैंने किया होता
थोड़ा प्रयास
और तुमने जताई होती
थोड़ी उम्मीद

काश मैंने किया होता
थोड़ा अनुरोध 
और तुमने जताई होती
थोड़ी हमदर्दी

तो आज
मैं और तुम
हम हो गए होते 

—————————————
मनीष पाण्डेय ‘मनु’
बुधवार १४-फरवरी-२०२४, नीदरलैंड




कोई टिप्पणी नहीं: